रामभक्तों ने जगह-जगह बांटा प्रसाद,रामलला को देखकर झलके आंसू

प्रदेश में धूमधाम से मनाया रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर के साथ देवभूमि हिमाचल के लोगों में भी खुशी लहर रही। जहां सुबह से ही लोग मंदिरों में पहुंच कर रामलीला के दर्शन करने के साथ भर्जन कीर्तन करते रहे तो कई लोग अपने-अपने स्तर पर प्रसाद वितरित कर रहे। इसी को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर के उपमंडल में भी मंदिरों में लोग रामलाल के दर्शन करने के साथ भजन कीर्तन किया। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महादेव मंदिर में भी एक एलइडी स्क्रीन लगाकर लोगों को लाइव दर्शन करवाए गए।

जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों बाद यह पल अप्रत्यक्षित है और प्राण प्रतिष्ठा पर लोगों की आंखों से ख़ुशी के आंसू बह रहे हैं। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई लेकिन यह हमारे भविष्य की नीव भी रख रहा है। भगवान राम ने नए भारत की दिशा और दशा तय कर दी है की यह देश कहां तक जाने वाला है।

उन्होंने कहा की विश्व और देश में परिवर्तन हो रहा है। देश व प्रदेश के लोगों ने जिस तरह से इस अभियान में भाग लिया है वह देश के लोगों की राष्ट्रभक्ति को दर्शाता है। लेखराज राणा ने देश व प्रदेश के लोगों से आग्रह किया है कि अयोध्या राम मंदिर पहुंचकर रामलाल के दर्शन जरूर करें। उन्होंने कहा की भगवान राम का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें