रामानंद गोपाल रोटरी चिल्ड्रन हॉस्टल सलियाना में प्रिया गोस्वामी ने मनाया अपना जन्मदिन

उज्ज्वल हिमाचल। पालमपुर

रामानंद गोपाल रोटरी चिल्ड्रन हॉस्टल सलियाना में प्रिया गोस्वामी ने अपना जन्मदिन मनाया। जिसमें इंदु वाला गोस्वामी राज्यसभा सांसद भी उपस्थिति रहीं। आपको बता दें कि प्रिया गोस्वामी इंदु गोस्वामी की बेटी हैं। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज बच्चों के साथ जन्मदिन के बहाने मिलना मन बहुत प्रसन्न एवं सुखद की अनुभूति हो रही है।

हम आगे भी यहां आते रहेंगे और एक राज्यसभा सांसद होने के नाते मुझे जो बन पाएगा इन बच्चों के लिए वह हम करेंगे। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी शर्मा व उत्तर रेलवे के नवनीत सदस्य अनुराधा शर्मा और हॉस्टल सलियाना के सभी बच्चे व कर्मचारी उपस्थित रहें।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें