समाजसेवी रामकृष्ण चौधरी ने लोगों को बांटे मास्क, कोरोना नियमों का पालन करने की दी हिदायत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना संकट के इस दौर में जहां आम लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं वहीं कुछ समाजसेवी अपनी सेवा भाव का धर्म पूरी इच्छा शक्ति से निभा रहे हैं।

जी हां ऐसा ही नाम हैं बीरता के रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर रामकृष्ण चौधरी जो लगातार दो साल से लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में कंागड़ा स्थित कोविड-19 सेंटर में उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए लोगों को लभगभग 500 मास्क बांटे और उन्हें कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी। रामकृष्ण चौधरी ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में लोग सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करे। उन्होंने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की।