रामलीला का मंचन हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर : विनोद अग्रवाल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रामलीला सभा कांगड़ा द्वारा नगर परिषद ग्राउंड में नवरात्रों के उपलक्ष में राम लीलाओं का भव्य ढंग से मंचन किया जा रहा है। पांचवें नवरात्र पर रामलीला सीता स्वयंवर में श्रीराम द्वारा शिव धनुष को तोड़ने के दृश्य को को रामलीला के कलाकारों द्वारा सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि अग्रवाल क्रिएशन के मालिक विनोद अग्रवाल पहुंचे। वहीं, रामायण प्रतियोगिता  के दौरान दस भाग्यशाली बच्चों को ईनाम भी दिए। इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की और अपनी व्यक्तिगत निधि से कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु 5100 रुपए की राशि रामलीला सभा को भेंट की।

विनोद अग्रवाल  ने कहा कि रामलीला का मंचन हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है। उन्होंने कहा कि रामलीलाओं से हमें भगवान श्रीराम की आलौकिक लीलाओं के दर्शन होते हैं और बुराईयों को त्यागने व अच्छाइयों को ग्रहण करने की शिक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि रामलीला युवा पीढ़ी विशेषकर बच्चों में अच्छे संस्कार पैदा करने का सशक्त माध्यम है। इससे जहा सामाजिक बुराइयों के विरूद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा मिलती है।

वहीं, बड़ों की आज्ञा का पालन करने व छोटो के प्रति स्नेह के साथ-साथ परिवार व समाज में समन्वय स्थापित करने की सीख मिलती है। रामलीला सभा के अध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह भी दशहरे के दिन बंपर पुरस्कार निकाले जाएंगे। इसके लिए कार्ड रामलीला मंच व अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठानों से दस रूपए देकर प्राप्त कर सकते हैं। सभा द्वारा मुख्यातिथि को शॉल व टोपी पहनाकर कर सम्मानित भी किया।