रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन ने आशा वर्कर्स को बांटे मास्क

विनय महाजन। नुरपुर

जब से कोविड का प्रकोप मानव जीवन पर मंडराने लगा है तब से आशा वर्कर्स, स्वयं की चिंता किये बिना, हर मरीज के घर तक जाकर उनके स्वास्थ्य का पूरा ब्यौरा ले रही हैं । इन्ही आशा वर्कर्स के पास अपनी रक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध नहीं हैं । आज ‘रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन’ के अंतर्गत हम सेहत विभाग के अनुक्रम में एक सीढ़ी और नीचे उतरे हैे । जसूर मे आज पीएचसी की आशा वर्कर्स की प्रधान व पूर्व ब्लॉक प्रधान वर्षा धीमान से भेंट की और उन्हें इस क्षेत्र की सभी आशा वर्कर्स के निजी इस्तेमाल के लिए 150 N-95 मास्क और 150 ग्लव्स दिए।

‘रणजीत बख्शी कोविड केयर हेल्पलाइन’ व हमारे तमाम वालंटियर उनका साथ देने में सदैव तत्पर रहेंगे। इस बदलाव के प्रति जागरूक होने के लिए आज पूर्व विधायक कांग्रेस रणजीत सिंह बख्शी की पत्नी यदुनन्दिनी बख्शी के अशीर्वाद से एनजीओ ने यह जिम्मेदारी समाज सेवा के रूप में ली हैं।