बिलासपुर में विदेशों से लौटे लोगों का होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

ओमीक्रोन के खतरे के बीच विदेशों से आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, बात करें हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की तो अबतक 88 लोग विभिन्न देशों से बिलासपुर पहुंच चुके हैं जिनमें से 61 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आई है और अन्य 27 लोगों का जल्द ही रेपिड एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को प्रदेश सरकार ने 27 सितम्बर से छात्रों के लिए स्कूल खोल दिये थे।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूलों में जाकर लगातार छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट कर रही है जिसके मद्देनजर बिलासपुर जिला में अबतक 5,183 स्कूली छात्रों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 56 स्कूली छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बिलासपुर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर परविंदर सिंह ने कहा कि राजकीय हाई स्कूल देलग में सबसे अधिक 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें से 5 छात्रों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाकर आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। जहां से यह सैंपल नेशनल सेंटर फ़ॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली जाएंगे और वहां से यह पता चल पाएगा कि इन छात्रों में कोरोना का कौन सा वेरिएंट पाया गया है।

साथ ही डॉक्टर परविंदर ने बताया कि 88 लोग विदेशों से बिलासपुर जिला में पहुंचे हैं। जिनकी पूरी रिपोर्ट उनके पास उपलब्ध है और इनमें से 61 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगटिव आयी है और बाकी शेष बचे 27 लोगों के भी जल्द टेस्ट कर लिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक ओमीक्रोन का कोई भी मामला बिलासपुर में नहीं आया है जो कि बिलासपुर की जनता के लिए एक सुखद खबर है।