राठौर बोले वह किसान बागवानों की मांगों के साथ

सरकार बागवानों को राहत देने के लिए लागू करें तीन कानून

Rathore said that he is with the demands of farmer gardeners

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले में सजा के खिलाफ (Against) आज सूरत की अदालत में याचिका दायर करेंगे। राहुल 11 दिन बाद इस मामले में सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस को कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है। बीजेपी राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है। इस मामले में जिस तरह से सरकार व लोक सभा सचिवालय का दृष्टिकोण रहा है उससे पूरे विश्व में देश के लोकतंत्र की किरकिरी हुई है। कांग्रेस को न्यायिक प्रक्रिया में पूरा विश्वास है।

यह भी पढ़ेंः चलती कार में अचानक लगी आग,बड़ा हादसा होने से टला

वन्ही राठौर ने सेब बागवानों की मांगों को लेकर कहा कि उनकी सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें आशा है कि वह जल्द पूरे किए जायेंगे। यूनिवर्सल कार्टन के साथ तीन कानूनों को लेकर बागबानों की मांग पूरी होनी चाहिए। लीगल मेटोलॉजि एक्ट 2009 (legal metology act 2009), एपीएमसी एक्ट, गुड्स एंड पैसेंजर एक्ट दुर्भाग्य से लागू नहीं किए गए हैं। वह बागवानों की इन मांगों का समर्थन करते हैं। राठौर ने उम्मीद जताई कि सरकार किसान बागवानों की मांगों को पूरा करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।