टूलकिट मामला कांग्रेस को बदनाम करने की सोची-समझी चाल: राठौर

भाजपा पर बरसे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। शिमला

टूलकिट के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है। हिमाचल कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कहा कि सोची समझी साजिश के तहत कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट में जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले भी विरोधियों को बदनाम करने के लिये निम्न स्तर की राजनीति करती रही है। राठौर ने कहा भी इस मुश्किल दौर में कुछ लोग दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

डॉक्टर,पुलिस, सफाई कर्मचारी, पानी व बिजली के महकमे से जुड़े लोग लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में उनका प्रोत्साहन आवश्यक है क्योंकि कोरोना के खिलाफ जंग अकेले नही लड़ी जा सकती है इसके लिए पुरे समाज को एक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाए जाने चाहिए। कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन देने के लिए कांग्रेस ने आज संजौली में मास्क सेनेटाइजर, पीपीई किट्स बांटी।