रवि विजय कुमार मलिमथ ने ली हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट को एक और न्यायधीश मिल गए हैं। जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश की शपथ ले ली है। एक सादे समारोह में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एल नारायण स्वामी ने जस्टिस रवि विजय कुमार को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। न्यायाधीश रवि विजय मलिमथ सहित हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशो की संख्या 9 हो गई हैं जिससे हाई कोर्ट में लंबित पड़े मामलों को निपटाने में तेजी आएगी।

जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ इससे पहले उत्तराखंड में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।कोरोना के कारण इस बार शपथ समारोह को वर्चुअली दिखाया गया।