खिलौनों से भी बच्चों को दी जा सकती है शिक्षा : डोगरा

राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष ने आंगनबाडिय़ों में बांटे खिलौने व गर्म कपड़े

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

राष्ट्रवादी कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा ने सोमवार को बमसन तहसील के अंतर्गत आने वाली तीन आंगनबाडिय़ों क्रमश: लोहाखर , करसोह -1 व करसोह -2 के बीस बच्चों के लिए शिक्षाप्रदान करने वाले खिलौनों का निशुल्क वितरण किया तथा साथ ही साथ गर्म कपड़े भी छोटे बच्चों को वितरित किए। यह खिलौने हिमाचल -यूके मैत्री संबंधो  के सहयोग से लंदन में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हिमाचल के बच्चों के लिए भेजे गए हैं ऐसा रविंद्र सिंह डोगरा ने बताया।

रविंद्र सिंह डोगरा ने इस मौके पर कहा के खिलौने केवल खेलने के लिए ही नहीं होते बल्कि उनसे बच्चों को कम उम्र में बिना स्कूल जाए भी शिक्षा दी जा सकती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में स्कूल से पूर्व ऐसी शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं है इसी बात को समझते हुए उन्होंने अपने इलाके की आंगनबाडिय़ों में यह मुहिम दो वर्ष पहले शुरू की जिसमें चित्रों व खिलौनों के जरिए हिन्दी व अंग्रेजी में क ख ग व एबीसी के साथ साथ उनसे शब्द बनाना व उनका अर्थ व चीजों को पहचाना उनके नाम व संख्या आदि समझाई जाती है ।

इस बार रविंद्र सिंह डोगरा ने अपने विदेशी मित्रों  तहमीना मिर्जा , शीतल , संजय , कुणाल व जय से कुछ अच्छे खिलौनों के लिए बात की तो लंदन स्थित अपनी-अपनी कंपनियों, स्ट्रलिंग प्रोफैशनल , vistara solutions तथा यूरो एशफोर्ड के सहयोग से लॉकडाऊन के दौरान पढ़ाई-लिखाई से संबंधित खिलौनों को  हिमाचल प्रदेश के बच्चों के लिए इक_ा किया गया और जैसे ही विदेशों से भारत में सामान भेजने की अनुमति मिली लंदन से खिलौने भारत भेज दिए गए । डोगरा ने बताया के नववर्ष पर शिक्षाप्रद खिलौनों की खेप उनके गाँव पहुंच गई थी, लेकिन चुनावों व अन्य कारणों से इस सामान को बच्चों में वितरित नहीं किया गया था। आज क्योंकि बच्चों को आंगनवाडिय़ों में राशन भी प्रदान किया जाना था इसलिए खिलौनों व कपड़ों का वितरण आंगनवाड़ी सहायिकाओं पवना, सुमना , निशा व सुनीता को कर दिया गया है ताकि वह अपनी-अपनी आंगनवाड़ी में बच्चों स्वयं दें। गौरतलब है कि रविंद्र सिंह डोगरा ने करसोह की आंगवाडी के लिए सडक़ किनारे अपनी भूमि दान स्वरूप दी थी जिसके बाद सरकारी मदद से आंगनबाड़ी का निर्माण डोगरा ने करवाया था । सभी ने इस नेक कार्य के लिए रविंद्र सिंह डोगरा, तहमीना , शीतल , कुणाल , संजय व जय को धन्यवाद दिया ।