आरसीटी बजार में दिख रहा है हाथ का हुनर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण बेरोजागारों को स्वावलंबी बनाने के लिए यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसकी सार्थकता सामने आने लगी है। केंद्र सरकार की योजनाओं से प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद की आरसीटी द्वारा सोलन में प्रर्दशनी लगाई गई है। इस प्रर्दशनी को लगाने का विभाग का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।

सोलन में लगी इस प्रर्दशनी में महिलाओं द्वारा चील की पत्तियों से बनाए गए उत्पाद, मोमबत्तियों सहित स्वैटर इत्यादी उपलब्ध है। वहीं, महिलाओं को अपनी मेहनत का अच्छा दाम भी मिल रहा है। बात करते हुए महिला ने बताया कि उन्होंने यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न तरह का प्रशिक्षण लिया व आज वह अपना कार्य कर आत्मनिर्भर बन गई है। उन्होंने बताया कि अब वह अपने व अपने परिवार का पालन-पोषण स्वयं करने में भी सक्षम है।

वहीं, यूको आरसीटी के निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि प्रशिक्षुओं के अत्साहवर्धन व लोगों को इस योजना बारे जानकारी देने के उद्ेशय से इस पर्दशनी का आयोजन किया गया। उन्हांेने कहा कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बेरोजगा युवाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 61 तरह का प्रशिक्षण देता है।