आबकारी एवं कराधान विभाग ने वसूला 1.25 लाख जुर्माना

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

आबकारी एवं कराधान विभाग ने एक टेंपो ट्रेवलर में अवैध तरीके से स्पेयर पार्टस, पटाखे और मोबाइल ला रहे एक कारोबारी से सवा लाख रुपये जुर्माना वसूला है। आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त ललित पोसवाल ने बताया कि वह सहायक आबकारी अधिकारी हंसराज वर्मा व अन्य सहयोगियों के साथ सलापड़ के समीप चेकिंग पर थे। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहन को चेक किया जा रहा था। उसी दौरान टेंपों ट्रेवलर में कुछ सवारियों के साथ वहां पहुंचने पर चालक को गाड़ी रोकने को कहा।

 

जब गाड़ी की छत्त पर रखे सामान की तलाशी ली गई तो अलग-अलग नग बनाकर रखे सामान में करीब साढ़े तीन लाख रुपये की कीमत के स्पेयर पार्टस, पटाखे और करीब एक लाख की कीमत के मोबाइल रखे हुए पाए गए।

 

सामान को अपना बताने वाला गाड़ी में बैठा व्यक्ति इस सामान का बिल नहीं दिखा पाया। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उससे सवा लाख रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वूसल की। पोसवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान करीब ढाई सौ इ-वे बिलों की चेकिंग भी की गई। पचास हजार या इससे अधिक  मूल्य के सामान के लिए कारोबारी को इ-वे बिल भरना आवश्यक होता है।