रेड क्रॉस सोसाइटी ने आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर

बारिश आपदा प्रभावित परिवारों को रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से राहत सामग्री बांटी गई है। पीड़ित परिवारों का दुख दर्द कुछ काम किया जा सके। इसके लिए एक विशेष कार्यक्रम उप मंडल अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में मंगलवार को आयोजित हुआ कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक राजेंद्र राणा उपस्थित रहे। विधायक ने बारिश प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। जिसमें उन्हें रोजमर्रा की वस्तुएं गर्म कंबल सहित अन्य उपयोगी वस्तुएं विस्तृत की गई।

यह भी पढ़ेंः विक्रमादित्य सिंह के जन्मदिन पर होलीलॉज में लगा बधाई देने वालों का तांता

कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी राकेश शर्मा तहसीलदार अशोक पठानिया नगर परिषद अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर खंड विकास अधिकारी राजेश्वर भाटिया सहित गणमान्य लोगों उपस्थित रहे विधायक ने कहा कि बारिश में लोगों को गहरे जख्म दिए हैं। सरकार हर आपदा प्रभावितो को राहत प्रदान कर रही है।

रेड क्रॉस समिति के ओर से राहत सामग्री बांटी गई है। इससे पहले 1.5 लाख रुपए की राशि जिनके पूरे मकान के क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। उन्हें दिए जा चुके हैं। इससे पहले यहां पहुंचे विधायक का उच्च अधिकारियों सहित गणमान्य लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें