अपने ही फैसलों पर पलट रही बेपरवाह जयराम सरकार : राठौर

उज्जवल हिमाचल। शिमला
कोरोना के मामलों को लेकर प्रदेश में स्थिति बिगड़ रही है। बीते कल सबसे ज्यादा 12 मौत कोरोना से हुई है। 27000 के करीब लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। कई लोग तो टेस्ट भी नही करवा रहे हैं। अस्पतालों में रोगियों को रखने की जगह तक नहींं बची है। कोविड सेंटर भी भर गए हैं। यह आरोप कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने शिमला में पत्रकार वार्ता में लगाएं हंै।

स्कूलों को खोलने पर कांग्रेस ने उठाया था सवाल

उन्होंने कहा कि सरकार अतिरिक्त कोविड सेंटर नहीं बना रही हैं और अपने ही फैसले चार दिन में पलट रही है। स्कूलों को खोलने के फैसले पर कांग्रेस ने पहले भी सवाल खड़े किए थे और अब एक बार फिर से सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।

प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या बढऩा चिंताजनक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार ने बिना इंतजामों के स्कूल खोले परिणामस्वरूप शिक्षक व छात्र पॉजिटिव आने लगे तब जाकर अब स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। सरकार इस तरह पहले कुछ फैसले लेती है बाद में पलट जाती है। एसओपी का कहीं पालन नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मोदी सरकार के फरमानों को बिना सोचे-समझें लागू कर रही है। हिमाचल सरकार बिना तथ्य व परिस्थितियों को जाने केंद्र की नीतियों को आंखे बंद करके लागू कर रही हैं।

सरकार अस्पतालों में करें पर्याप्त इंतजाम

सर्दियों का मौसम है ऐसे में प्रदेश में कारोना के मामले बढऩे का अंदेशा हैं। इसलिए सरकार अधिक से अधिक कोविड केअर सेंटर स्थापित करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की जनता की भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जनमंच शुरू कर दिया है जहां कारोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। महंगाई चरम पर है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी मुखर है व 12 नवंबर को सभी जिला में प्रदर्शन करने जा रही है।