मेहर सिंह काे टीजीटी कला संघ भोरंज की कमान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ भोरंज के चुनाव आज संपन्न हुए। कोरोना के कारण संघ के ऑनलाईन चुनाव करवाए जा रहे हैं, जिसमें पर्यवेक्षक जिला अध्यक्ष विजय हीर रहे । संघ की भोरंज इकाई के अध्यक्ष के रूप में मेहर सिंह कुमार, टीजीटी का राउवि नाहलवीं चुना गया, जबकि रीना कुमारी, टीजीटी कला, रावमापा महल को उपाध्यक्ष, अजीत कुमार, टीजीटी कला, रावमापा मैड़ को महासचिव, मान सिंह, रामापा लगमनवीं को सह सचिव, राकेश कुमार टीजीटी कला, रावमापा परोल को कोषाध्यक्ष, किशोरी लाल, रावमापा जाहू को मुख्य सलाहकार चुना गया। संघ के जिला प्रवक्ता डेलीगेट के रूप में खंड से पवन रांगड़ा, टीजीटी कला, रामापा खतरवाड़, विधि सलाहकार विलक्षण कुमार व जिला महिला विंग अध्यक्षा पद हेतु सुषमा मंडयाल को मनोनीत किया गया।

फेटिवल स्पेशल ब्रेक हेतु आभार
हिमाचल प्रदेश राजकीय प्रशिक्षित कला स्नातक संघ हमीरपुर के अध्यक्ष विजय हीर ने विशेष फेस्टिवल ब्रेक देने हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। इसके लिए उन्होंने मांग कैबिनेट से पूर्व उठाई थी। क्योंकि स्कूलों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा था। मंडी में कोविड संक्रमण के लिए स्कूल प्रधानाचार्यों से जवाबतलबी को संघ ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। क्योंकि कोविड की चपेट में हर विभाग और अनेकों मंत्री सहित मुख्यमंत्री भी आ चुके हैं और ऐसे में एसओपी पालन करके भी शिक्षकों को दिक्कत आ रही थी। ऐसे में दो सप्ताह की ब्रेक से कोरोना की चेन टूटने में मदद दिलाना मुख्यमंत्री का सही निर्णय है।