आईजीएमसी-डीडीयू अस्पताल कोरोना मरीजों से पैक

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है। हालात ये हो गए हैं कि शिमला आईजीएमसी-डीडीयू अस्पताल में अब कोरोना मरीजों को एडमिट करने के लिए जगह नहीं बची है। अब दोनों अस्पतालों ने अन्य अस्पतालों से कोविड मरीजों को रेफर ना करने के लिए कहा है। आईजीएमसी-डीडीयू के कोविड वॉर्ड में सभी बैड भर चुके हैं।

  • अन्य अस्पतालों से कोविड मरीजों को रेफर ना करने की अपील

अब एक भी मरीज को एडमिट करने के लिए जगह नहीं बची है। अब अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों को छुट्टी मिलने पर ही नए मरीज भर्ती किया जाएगा। आईजीएसमी के प्रशासनिक अधिकारी राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी में कोरोना मरीजों के लिए 82 बैड आइसोलेशन और ट्राइस में लगाए गए हैं यह सभी बैड भर चुके हैं। प्रदेश के अन्य अस्पताल आईजीएमसी में किसी भी कोविड मरीज को रेफर करने से पहले अस्पताल के अधिकारियों से पुष्टि करेंगे कि आईजीएमसी में बैड खाली है या नहीं। इसके बाद ही मरीजों को रेफर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इससे लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। लोगों को इलाज यहां किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आइजीएमसी में कोरोना काल के दौरान कोविड और नॉन कोविड अस्पताल के रूप में लगातार सेवाएं दे रहा है।