10वीं-12वीं की अब रेगुलर क्लासें, अभिभावकों की सहमति जरूरी

उज्जवल हिमाचल। शिमला

बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की अब रेगुलर क्लासें लगेंगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 19 अक्तूबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों को नियमित रूप से आना होगा। वहीं उक्त कक्षाओं के जो विद्यार्थी स्कूल आकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें अभिभावकों का कंसैंट लैटर लेकर स्कूल आना होगा। कंसैंट लैटर के बिना विद्यार्थी को कक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

  • सरकार ने बोर्ड कक्षाओं को नियमित रूप से चलाने का लिया फैसला

  • छात्रों को ऑनलाइन स्टडी का भी आप्शन

हालांकि 9वीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को बुलाने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन सरकार ने 19 अक्तूबर से बोर्ड कक्षाओं को शुरू करने का फैसला ले लिया है। इस दौरान ऑनलाइन स्टडी भी जारी रहेगी, जो विद्यार्थी घर पर ही रहकर पढऩा चाहते हैं वह ऑनलाइन स्टडी के माध्यम से पढ़ सकते हैं। गौर हो कि बीते दिन हुई ई-पीटीएम में अभिभावक शिक्षक बोर्ड कक्षाओं को शुरू करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान विद्यार्थी भी गणित और विज्ञान विषयों को पढऩे के लिए स्कूल आने की सिफारिश कर रहे थे, ऐसे में सरकार ने आने वाले सोमवार से बोर्ड कक्षाएं लगाने का फैसला लिया है।

दिशा-निर्देशों का पालन करना पड़ेगा

इस दौरान स्कूलों को विभाग द्वारा एसओपी भी जारी कर दी गई है। ऐसे में स्कूल प्रशासन को कोविड-19 के बचाव को लेकर जारी निर्देशों की पालना करनी होगी। सोशल डिस्टेंंसिंग का ध्यान रखना होगा, फूलों के मुख्य गेट पर थर्मल स्कैनिंग ऑक्सीमीटर और सेनेटाइजर की व्यवस्था करनी होगी। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि सभी विद्यार्थी मास्क पहनकर स्कूल आएं। इन सभी निर्देशों की स्कूल प्रशासन को पालना करनी होगी।