श्मशान घाट से वापस शव लेकर थाने लौटे स्वजन

कहा, दुर्घटना में मौत नहीं हत्‍या हुई है बेटे की

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। ऊना

देर शाम उप्पर देहला के 45 वर्षीय युवक मनजीत पाल के एक्सीडेंट की खबर आई और पुलिस ने एफआईआर में युवक की लापरवाही की वजह से दुर्घटना होने पर मौत का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया और मंगलवार सुबह शव स्वजनों को सौंप दिया। स्वजन दुर्घटना मानकर युवक के अंतिम संस्कार को शव लेकर जा रहे थे, तो युवक के दोस्तों ने स्वजनों को बताया कि आपको क्या युवक के पास से 60,000 रुपए भी मिले या नहीं, क्योंकि पिछले तीन-चार दिन से युवक का फाइनेंस के पैसे को लेकर कोई विवाद चल रहा था।

स्वजनों को इस मामले में शक हुआ कि मनजीत की मौत दुर्घटना में नहीं, बल्कि इसकी हत्या की गई है। स्वजन शव को थाने में लेकर आ गए और पुलिस के समक्ष पूरा मामला बताया, पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है और एक फाइनेंसर को भी इस मामले में पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। फिलहाल स्वजनों ने अपने बयान पुलिस को दे दिए हैं। पुलिस अब स्वजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। मनजीत एक लेबोरेटरी चलाता था और अपने पीछे मृतक दो बच्चे छोड़ गया है। इन पंचायत चुनावों में मनजीत ने ज़िला परिषद का चुनाव भी लड़ा था।