प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स को राहत: 50 फीसदी टोकन टैक्स और विशेष पथ कर माफ

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कोरोना संकट के चलते लंबे समय से टैक्स माफी की मांग कर रहे निजी बस ऑपरेटरों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। परिवहन विभाग ने 50 फीसदी टोकन टैक्स और विशेष पथ कर माफ करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह टैक्स अगस्त 2020 से जून 2021 तक माफ किया जाएगा। हाल ही में सरकार ने कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया था। अधिसूचना के मुताबिक निजी बस ऑपरेटरों को वर्किंग कैपिटल स्कीम के तहत 2 से 20 लाख रुपये तक लोन भी दिया जाएगा। निजी बस ऑपरेटर टैक्स माफी को लेकर हड़ताल पर चल रहे थे। इस बीच यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला था। इसके बाद मामले को बीती कैबिनेट की बैठक में लाया गया था।