देश में कोरोना से राहत, लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम केस

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोरोना महामारी और दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज लगातार दूसरे दिन देश में कोरोना के 20 हजार से कम नए केस सामने आए है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,870 नए मामले सामने आए हैं।

इस दौरान 378 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 28,178 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, अब तक कुल 87,66,63,490 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 54,13,332 वैक्सीन लगाई गई।

वंही स्वास्थ्या विभाग ने केरल पर भी अपनी चिंता जाहिर की है। भारत के सभी राज्यों में वर्तमान समय में केरल से सबसे ज्यादा कोरोना के मामले समाने आ रहे है। देश में आए कुल 18,870 मामलों में से 11,196 मामले अकेले केरल राज्य से सामने आए हैं। यहां कोरोना से 149 लोगों की मौत हुई है।