रैडक्रॉस सोसाइटी ने आपदा पीडि़त 20 परिवारों को दी राहत सामग्री

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

आपदा से प्रभावित लोगों के लिए जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है। सोसाइटी ने आपदा पीडि़त जिला के 20 परिवारों को राहत सामग्री प्रदान की है। इसके अलावा सोसाइटी ने कोरोना संकट के इस दौर में जिला के पांचों उपमंडलों को मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देवाश्वेता बनिक ने बताया कि राज्य रैडक्रॉस सोसाइटी के आपदा राहत आपात कोष से जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमीरपुर को बर्तन, तरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त हुई थी।

यह आवश्यक सामग्री सभी उपमंडलों को भेजी गई थी। जिला के पांचों उपमंडलों के एसडीएम के माध्यम से यह सामग्री आपदा पीडि़त 20 परिवारों को दी गई है। इसके अलावा रैडक्रॉस सोसाइटी ने कोरोना संकट के इस दौर में जिला के सभी उपमंडलों को मास्क भी उपलब्ध करवाए हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी गरीब, असहाय और जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि जिला में अधिक से अधिक लोगों को रैडक्रॉस सोसाइटी से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके।