नादौन के 50 मेधावी बच्चों को निशुल्क करवाया जाएगा नीट का क्रैश कोर्स

उज्जवल हिमाचल। नादौन

बुधवार को ठाकुर रघुवीर सिंह पूर्व चेयमैन एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के आग्रह पर चंडीगढ़ के समाजसेवी व शिक्षाविद डॉ ओ पी सिंह उनके कांगू स्थित कार्यालय में पधारे। ठाकुर रघुवीर सिंह ने उनके साथ नादौन विधानसभा क्षेत्र के मेधावी एवं गरीव बच्चे जो कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकते उन बच्चों को नीट के क्रैश कोर्स करवाने का आग्रह किया।

इस विषय पर डॉ. ओपी सिंह ने विस्तारपूर्वक चर्चा की। डा ओ पी सिंह ने बताया कि हम पहले भी ऐसे क्रैश कोर्स करवाते रहे हैं। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हमारे यहां के बच्चे बहुत ही प्रतिभावान व निपुण हैं परंतु धन की कमी के कारण उन्हें इस तरह के गुणवत्ता की शिक्षा के लिए चंडीगढ़ जैसे शहरों में जाना पड़ता है।

जिसमे 30-35 दिन के कोर्स के लिए 30-से 35 हजार रुपये फीस व रहने व खाने खर्च अलग से वहन करना पड़ता है। जिसमे यहां के बच्चे सक्षम नही है। उन्होंने डा ओ पी सिंह से आग्रह किया कि हमारे यहां के बच्चों को इस तरह के क्रैश कोर्स करवाने में सहायता की जाए। डॉ. ओपी सिंह ने पूर्व चेयरमैन के आग्रह पर नादौन विधानसभा क्षेत्र के 50 निर्धन व प्रतिभाशाली बच्चों को यह क्रैश कोर्स निशुल्क करवाने का एलान किया।

उन्होंने कहा कि यह कोर्स चंडीगढ़ व पंचकूला में करवाया जाएगा।यह कोर्स 1 मई 2022 से शुरू होगा ताकि बच्चे जून माह होने बाली नीट की परीक्षा में भाग ले सकें। उन्होंने बताया कि निशुल्क क्रैश कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी का किसी सरकारी स्कूल से जमा दो की परीक्षा में प्रवेश होना आवश्यक है।इसके साथ ही चंडीगढ़ आने जाने व रहने खाने के खर्च अभ्यर्थी को स्वयं वहन करना होगा।बच्चे चंडीगढ़ व पंचकूला में अपने संबंधियों के पास रहकर भी कोर्स का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी। इसके लिए आवेदन फार्म ठाकुर रघुवीर सिंह पूर्व चेयरमैन के कांगू स्थित कार्यालय में 9418046724 नम्बर पर वट्स एप या व्यक्तिगत तौर पर मिलकर प्राप्त किए जा सकते हैं।

आवेदन के अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2022 रहेगी।इसके अतिरिक्त डा ओ पी सिंह ने आश्वस्त किया कि इस क्षेत्र के कुछ जरूरतमंद योग्य बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन हिमाचल प्रसाशनिक सेवा व एसएससी की परीक्षाओं की कोचिंग भी करवाएंगे।

ठाकुर रघुवीर सिंह ने डा ओ पी सिंह के इस सहयोग के लिए इलाके के लोगों की ओर से दिल से उनका धन्यवाद किया तथा भविष्य में सहयोग का आग्रह किया।