वन मंत्री ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, धर्मशाला शहीद स्मारक में बनाई जाएगी झील

आशीष राणा। धर्मशाला

वन मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को शहीद स्मारक धर्मशाला में शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पठानिया ने कहा कि यह दिन हमारे लिए महत्वपूर्ण है, यह दिन हमें याद दिलाता है कि शहीदों ने कितनी कुर्बानियां दी हैं, जिसके चलते हम आज आजाद भारत के नागरिक बने हैं। शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए।

वहीं, पठानिया ने कहा कि शहीद स्मारक में झील बनाई जाएगी। साथ ही स्मारक को फूलों से और आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए शहीद स्मारक के लिए वन विभाग के माध्यम से 20 लाख रुपये की राशि जारी की जा रही है। यह बात वन मंत्री राकेश पठानिया ने बुधवार को शहीद स्मारक धर्मशाला में शहीदी दिवस पर आयोजित शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही।

पठानिया ने कहा कि शहीद स्मारक में झील बनाने तथा और आकर्षक फूल लगाने का कार्य पहली अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहीदी दिवस पर वन मंत्री राकेश पठानिया, डीसी कांगड़ा डा. निपुण जिंदल, एसपी डॉ. खुशहाल शर्मा, एसडीएम शिल्पी बेक्टा सहित शहीद स्मारक समिति पदाधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।