नलवाड़ मेला सुंदरनगर में सरेआम गुंडागर्दी, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर की पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक ने लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं द्वारा सरेआम गुंडागर्दी कर पुलिस के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की गई।

इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लात घुसे भी चले। मौके पर आलम यह रहा कि इन युवाओं द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों को भी बक्शा नहीं गया और उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। इससे अपनी डयूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार मेले में पहुंचे कुछ युवाओं में किसी बात को लेकर झड़प हो गई और वहां पर मौजूद लोगों ने पूरे वाक्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवा एक दूसरे के साथ लड़ झगड़ रहे हैं और एक दूसरे पर लात घुसों की बरसात कर रहे हैं।

इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंचकर युवाओं को छुड़ाने का प्रयास करती दिखी। लेकिन इसके बावजूद भी युवा नहीं माने और पुलिस के साथ भी हाथापाई पर उतर आए और पुलिस के जवान कुछ युवाओं को पूछताछ के लिए थाना ले गए।

इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या समाप्त होने के बाद युवाओं की बेलगाम टोलियों ने देर रात तक सुंदरनगर शहर और नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर जमकर उत्पात मचाया गया। तेज गति से गलत दिशा में वाहन चलाने से किसी बड़ी दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहा। लेकिन युवा नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए।

उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला की सांस्कृतिक संध्या के दौरान कुछ युवा पुलिस जवानों के साथ उलझ गए। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।