‘जोगिंद्रनगर में दिव्यांग शिविर में तीन सौ पंजीकरण, ऑनलाईन मिलेगें विकलांग कार्ड‘

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में आयोजित दिव्यांग शिविर में करीब तीन सौ दिव्यांगों के पंजीकरण हुए हैं। जिन्हें प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योेजनाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उपमंडल के दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांचा है। लाभार्थियों को ऑनलाईन विकलांग कार्ड भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए जाएगें। एक दिवसीय विकलांग शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र की मौजूदगी में आठ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांचा और विकलांगता के प्रतिशत को लेकर गठित टीम से जानकारी हासिल की।

विधायक प्रकाश राणा ने दिव्यांग शिविर की व्यवस्था जांची और मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम को पंजीकृत दिव्यांगों के पंजीकरण जांचे। वहीं विकलांग कार्ड के लाभार्थियों को नियमानुसार लाभान्वित करने के आदेश भी जारी किए। विधायक ने कहा कि दिव्यांगों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिले इसलिए जोगेंद्रनगर में एक दिवसीय विकलांग शिविर का आयोजन किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सामुदायिक अस्पताल चैंतड़ा में दिव्यांगों के पंजीकरण शुरू हुए।

दोपहर करीब दो बजे तक दौ से अधिक पंजीकृत दिव्यांगों का स्वास्थ्य की जांच पूरी कर ली गई थी। देर शाम तक करीब तीन सौ दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। खंड चिकित्साधिकारी लडभड़ोल अरूणा सिंगला और दिव्यांग शिविर के नोडल ऑफिसर डॉ. रोहित चैहान की अगुवाई में हड्डी रोग, मनोविज्ञानी, नैदानिक मनोवैज्ञानिक, कान, नाक, गला के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ बाल रोग विशेषज्ञ और मेडिशियन के चिकित्सकों ने दिव्यांगता जांची।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र ने बताया कि दिव्यांगता के प्रतिशत की रिर्पोट के बाद एक सप्ताह के भीतर पात्र दिव्यांगों को दिव्यांगता के कार्ड ऑनलाईन उपलब्ध करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित इस शिविर में दिव्यांगों के पंजीकरण से लेकर स्वास्थ्य जांच तक के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।