नगर परिषद कांगड़ा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने ली शपथ

नगर परिषद कांगड़ा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
नगर परिषद कांगड़ा परिसर में मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वार्ड-9 से निर्विरोध चुनी गईं रेणु शर्मा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। वहीं, नगर परिषद के वार्ड-6 से पहली बार चुनी गईं राज कुमारी ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। इस अवसर पर 9 पार्षदों में से 5 पार्षद हाजिर रहे। इस अवसर पर रेणु शर्मा, राज कुमारी, सुमन वर्मा, सौरव चौधरी व आशोक शर्मा मौजूद रहे। वहीं, दूसरे गुट के चारों पार्षद समारोह से नदारद रहे। एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने रेणु शर्मा व राजकुमारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीएसपी सुनील राणा, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, अजय वर्मा, विजय शर्मा , नागेश्वर नागू, युधिष्ठिर कटोच, पंडित मोहन लाल, डॉ संदीप महाजन व रमेश महेशी सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी हाजिरी दर्ज करवाई।

अध्यक्ष ने गिनाई प्राथमिकताएं

इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि शहर का विकास करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की आमदन बढ़ाना व शहर के सभी वार्डों में जिम खोलना व पार्किंग स्थल विकसित करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि हर वार्ड में पार्क का निर्माण भी करवाया जाएगा। वहीं शहर के मेन बाजार में टॉयलेट्स की कंस्ट्रक्शन कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। नप अध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए जिम विकसित किए जाएंगे, ताकि युवा वर्ग अपना अधिक ध्यान जिम की तरफ दें, ताकि उनका ध्यान नशे की तरफ न जाए।

सभी पार्षदों के साथ मिलकर करूंगी काम

इस मौके पर रेणु शर्मा ने कहा कि सभी नगर पार्षदों को साथ लेकर चलेंगी। उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी-फड़ी वालों के बैठने के लिए भी उचित प्रबंध किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो पाए। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की पहली बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी और सभी पार्षदों की सहमति से विकास कार्य करवाए जाएंगे