हमीरपुर में तेजी से करवाए जा रहे हैं मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यः डीसी

उज्ज्वल हिमाचल। हमीरपुर

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि पिछले महीने जिले भर में अत्यधिक बारिश, भूस्खलन, जमीन धंसने और बाढ़ से हुए भारी नुक्सान के बाद पुनर्वास, पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मानसून सीजन में हमीरपुर जिले में कुल 486 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का आकलन किया गया है। इस दौरान सड़कों, पुलों, पेयजल योजनाओं, ग्रामीण संपर्क मार्गों और सरकारी भवनों के अलावा लोगों की निजी संपत्ति को भी भारी क्षति हुई है। हेमराज बैरवा ने बताया कि हमीपुर में कुल 416 कच्चे-पक्के मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 425 गौशालाएं और विभिन्न बस्तियों के आस-पास 266 डंगे भी धराशायी हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क मार्ग एवं पक्के रास्तों और कृषि भूमि को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ेंः प्राकृतिक खेती को अपनाकर किसान अपनी आय में बढ़ौत्तरी कर सकते हैंः भुट्टो

उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्यों को मनरेगा के माध्यम से करवाने के लिए लगभग 5500 अतिरिक्त शैल्फ पहले ही मंजूर किए जा चुके हैं। जिनमें से करीब 500 कार्य आरंभ भी कर दिए गए हैं। जमीन धंसने से खतरे की जद में आए मकानों तथा बेघर हुए लोगों के पुनर्वास के लिए भी प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने बताया कि आपदा प्रभावित परिवारों को अभी तक लगभग 85 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा इन परिवारों को आवश्यक सामग्री भी मुहैया करवाई गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें