उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के पुलिस थाना जोगिंदरनगर के तहत ऊहल-3 प्रोजेक्ट के खुदार स्थित जलाशय से आज एक लावारिस लाश मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना जोगिंदरनगर क्षेत्र के तहत खुदार स्थित ऊहल-3 प्रोजेक्ट के जलाशय में शव को तैरते हुए देखा गया।
इस पर पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को जलाशय से बाहर निकला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि शव को अब शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में रखा गया है। शव 40 से 50 वर्षीय किसी पुरूष की है और 25 से 30 दिन पुरानी प्रतीत हो रही है। पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि बरामद शव की जानकारी अन्य पुलिस थानों के साथ सांझा की गई है।