IGMC में आज मरीजों को झेलनी होगी परेशानी, रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नीट-2021 पीजी काउंसलिंग में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी को वापस लेने के लिए अपने राष्ट्रव्यापी विरोध के साथ सोमवार से आईजीएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे और सुबह दो घंटे की स्ट्राइक करेंगे। हालांकि हड़ताल के समय इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी।

आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। विक्रम बरवाल ने कहा कि वह पीजी उम्मीदवारों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हैं। उन्हाेंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर मानसिक और शारीरिक ताैर पर बोझ तले दबे हुए हैं और कुछ घंटें ही आराम कर पाते हैं, जबकि उन्हें कई-कई घंटे ड्यूटी करनी पड़ रही है। उन्हाेंने कहा कि पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में फैसले में चल रही देरी के कारण भी डॉक्टरों को भारी परेशानिओं का सामान करना पड़ रहा है।

डॉ। विक्रम बरवाल ने कहा कि पहली और दूसरी लहर के बाद अब काेविड-19 की तीसरी लहर आने की तैयारी है। ऐसे में फिर से डॉक्टरों को दिन रात एक करना पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह किया है कि इस प्रक्रिया को फास्ट ट्रैक में सुनवाई करें और इसमें आवश्यक संशोधन करें ताकि इसमें डॉक्टरों को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि वह सोमवार से दो घंटे की स्ट्राइक करेंगे और स्ट्राइक को तब तक जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगों पर कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाएगा।