14 मकान बनाए कंटेनमेंट जोन, 17 में हटाई पाबंदियां

Coronavirus COVID-19 diagnostics. Doctor wearing full antiviral protective gear? making nasal swab test for patient.?Flat vector illustration.

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद हमीरपुर उपमंडल की कुछ ग्राम पंचायतों और नगर परिषद हमीरपुर के कुल 14 मकानों को मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इनके अलावा पूर्व में मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 17 मकानों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें सभी पाबंदियां हटा दी गई हैं। कार्यकारी एसडीएम डॉ. अशोक पठानिया ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
कार्यकारी एसडीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत अघार के वार्ड नंबर-1 गांव कोठी, ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर 5 गांव चुनहाल, ग्राम पंचायत बोहणी के वार्ड नंबर-2 गांव गुढवीं, ग्राम पंचायत नारसीं के वार्ड नंबर-4 गांव खेंडेरा, ग्राम पंचायत कालेअंब के वार्ड नंबर-1 गांव भारीं, ग्राम पंचायत डुग्घा के वार्ड नंबर-1 डुग्घा खुर्द और ग्राम पंचायत डिडवीं टिक्कर के वार्ड नंबर-1 गांव कदरियाणा में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनके अलावा ग्राम पंचायत अणु के गांव अणु खुर्द में 2 मकान और इसी पंचायत के वार्ड नंबर-2 तथा वार्ड  नंबर-3 में एक-एक मकान मिनी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-11 में तीन मकान मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।
कार्यकारी एसडीएम की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत अणु के गांव अणु खुर्द और गांव अणु कलां में दो-दो मकानों में मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत गसोता के वार्ड नंबर-2 गांव लगवान, ग्राम पंचायत अमरोह के वार्ड नंबर-2 गांव अमरोह और नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर-2 में एक-एक मकान को मिनी कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। नगर परिषद हमीरपुर के ही वार्ड नंबर-4 में 6 मकानों और वार्ड नंबर-11 के 4 मकानों में मिनी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं।
-0-