14 मई को 3 बजे तक नामांकन दर्ज कर सकेंगे उम्मीदवार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

रिटर्निंंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 4-शिमला (अनुसूचित जाति) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी शिमला या सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिमला को सौंप सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 14 मई, 2024 प्रातः 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक उपायुक्त कार्यालय के न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन दर्ज कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 15 मई, 2024 (बुधवार) के दिन प्रातः 11 बजे न्यायालय कक्ष में नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। इसके उपरांत कोई भी उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस करने के लिए 17 मई, 2024 (शुक्रवार) को अपराह्न 3 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 1 जून, 2024 को शनिवार के दिन प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...