कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही हाेगा संगठन मजबूत : रमेश राणा

विनय महाजन। नूरपुर

जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा ने मंगलवार काे इंदाैरा भाजपा मंडल की बैठक में उपस्थित संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को प्रत्येक बूथ पर जागरूक करने का फरमान दिया। राणा ने कहा कि संगठन तभी मजबूत हो सकता हैं, जब कार्यकर्ता अपने मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करेें। आज भाजपा विश्व में सवसे अग्रणी पार्टी है, जिसकी सदस्यता सबसे अधिक है। आज भाजपा देश में सभी राजनीतिक दलों से आगे हैं। पार्टी को मजबूत करना हम सबका फर्ज है, यह तभी हो सकता हैं, जब कार्यर्ता निजी स्वार्थ को छोड़कर पार्टी संगठन के लिए काम परिवार की तरह करें।

यह भी देखें : शोक मनाने जा रही लोगों से भरी गाड़ी खाई में लुढ़की, दो महिलाओं की गई जान, कई घायल

राणा ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि कडवाल में गत दिन नुरपुर जिला संगठन में तैनात रनबीर सिंह निक्का के नेतृत्व में जो जनसभा हुई थी, उसका भाजपा से कोई संबंध नहीं था और जो भाजपा के नुरपुर जिला के पदाधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने पार्टी में रहकर अलग मच बनाकर 2022 के चुनाव लड़ने की घोषणा कंडवाल में की थी, उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की रिपोर्ट उच्च हाईकमान को गोपनीय तरीके से भेज दी है। हमारा काम था रिपोर्ट भेजना, अब हाईकमान क्या निर्णय लेता है, इसका पता बाद में चलेगा।

उन्हाेंने कहा कि अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी, चाहे वह कोई भी हो। उधर, सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि नुरपुर जिला भाजपा में फतेहपुर भाजपा मंडल की हार के बाद पार्टी फुट की चिंगारी बीते कल नुरपुर में खुलकर सामने आई इसमें वो लोग शामिल थे, जो कभी हिमाचल प्रदेश सरकार में आसीन एक अध्यक्ष के दरवार में किसी समय अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते थे। आज इस अध्यक्ष ने भी इनसे दूरी कर ली। वहीं, नूरपुर में भाजपा का एक वर्ग आज भी इस गुट को कांग्रेस पार्टी की पी टीम का दर्जा देता है।