प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही रिचा राणावत

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल की बेटियों ने विभिन्न कार्यों व अलग-अलग क्षेत्रों में देश ही नहीं, बल्कि विदेश में ख्याति प्राप्त की है। इनमें ऐसी ही एक शख्सियत नूरपुर की एक युवा बेटी रिचा राणावत हैं, जो इंग्लैंड में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के अंतर्गत अवांडे कंपनी की ग्लोबल हेड बनकर अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही है। रिचा नूरपुर के कस्बा जसूर से संबंध रखती हैं तथा प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मालविका पठानिया व गोविंद पठानिया की बेटी हैं। रिचा पूरे विश्व में फैली अपनी कंपनी की विभिन्न शाखाओं में की जाने वाली युवा आईटी दक्ष युवाओं को रखने के कार्य को अंजाम देती हैं।

रिचा गत वर्ष इस कंपनी की यूरोप हेड बनी थी। उनका कंपनी में आईटी क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी पुरुषों के बराबर के लिए विशेष प्रयास किए जाने  को सराहा गया है। रिचा द्वारा महिला वर्ग को भी आईटी क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। रिचा ने बताया कि अब उनकी कोशिशों के उचित परिणाम आने शुरू हो गए हैं तथा कंपनी ने उनके प्रयासों को सराहा है। वहीं, रिचा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह प्रतिदिन 18 से 20 घंटे का कार्य करती हैं। इसके अलावा वह अपने परिवार तथा 9वीं में पढ़ रही बेटी की पढ़ाई  पर भी ध्यान देती है।

रिचा के अनुसार इंग्लैंड में एक अच्छी बात देखने को मिली है कि वहां लोग योग्यता को अहमियत देते हैं।भारत में कंपनी के काम से आए रिचा एक सप्ताह के अवकाश पर गत दिन अपने गृह कस्बा जसूर में पहुंची, तो यहां के सामाजिक संस्थाओं व्यापार मंडल, पंचायत व मार्केट वेलफेयर कमेटी द्वारा उनकी इस उपलब्धि के दृष्टिगत उनका अभिनंदन किया गया।मृदुभाषी रिचा ने बताया कि इस प्यार का अत्यंत ऋणी है तथा जिसके कारण उनका उत्साह और भी बड़ा है।