सड़क दुर्घटना में घायल सैनिक ने चंडीगढ़ में ताेड़ा दम

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

आरआर इलेवन रेजिमेंट के जवान ने आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है ट्रांसगिरी क्षेत्र में जवान का आकस्मिक देहांत होने से शौक का माहौल है। विकास खंड की ग्राम पंचायत झकांडाे निवासी सैनिक बलबीर ठाकुर 15 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से छुटी लेकर अपने पैतृक गांव झकांडाे आ रहा था। पांवटा साहिब पहुंचने के बाद बलबीर ठाकुर ने अपना सामान बस में रख दिया तथा खुद निजी बाईक लेकर घर की तरफ रवाना हो गया। बलबीर ठाकुर राष्ट्रीयराज मार्ग-707 पर खनार के समीप गहरी खाई में गिरा मिला है।

पूरी रात ढूंढने के बाद जब बलबीर ठाकुर कही न मिला, तो आर्मी कार्यालय संपर्क किया गया, जहां से लोकेशन भेजी गई, उसके बाद दूसरे दिन गहरी खाई में घायल अवस्था में पड़े बलबीर ठाकुर को पीजीआई और बाद में आर्मी असप्ताल चंड़ी मंदिर पहुंचाया गया था, सिर पर गहरी चोटें होने के कारण 15 दिन बाद सैनिक जिंदगी की जंग हार गया है। जिला चिकित्सक अधिकारी डॉक्टर केके पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक बलबीर ठाकुर का शव पोस्टमार्टम के लिए आर्मी अस्पताल से जिला अस्पताल आ रहा है। ऐसी सूचना मिली है, उनकी कोशिश रहेगी कि जल्द शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को दिया जाए, अचानक हुए फौजी के निधन पर दिल आहत है।