उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं एक ऐसा मामला शिमला में संजौली-ढली टनल के साथ भट्टाकुफर बाइपास सड़क पर सामने आया है। जानकारी के अनुसार ट्रक के नीचे आने से एक व्यक्ति की जान चली गई है।
वहीं इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भेज दिया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ढली थाना पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।