उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर
किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मार्ग पर बीती देर रात एक तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात मनाली की तरह से एक बोलेरो गाड़ी मंडी भराड़ी की ओर जा रही थी। जैसे ही यह गाड़ी धराडसानी पुल के पास पहुंची तो पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक आई, जिसने बोलेरो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स ले जाया गया है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।