बिलासपुर में दुखद हादसा…! पांच गाड़ियों के उड़े परखच्चे

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

कीरतपुर साहिब-मनाली मुख्य मार्ग पर गत देर रात गरामोडा टोल प्लाजा पर भयानक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर पर्चियां लेने के लिए खड़े पांच वाहनों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे इस भीषण हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा इतना भयानक था कि मृतक का शरीर दो टुकड़ों में कट गया और सभी कारों के परखच्चे उड़ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गाड़ियों में फंसे सभी घायलों को निकालने में जुट गई। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...