सिरमौर में दुखद हादसा…! कार और जीप में भिडंत

उज्ज्वल हिमाचल। सिरमौर

नेशनल हाईवे- 707 सोलन-मीनस पर अंबोटा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई । मृतकों की पहचान मानल गांव के अमित और संदीप के रूप में हुई है। दोनों मृतक रोनहाट उप-तहसील के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब उत्तराखंड के विकासनगर से रोनहाट लौट रही एक पिकअप जीप ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। ये हादसा रोनहाट से चार किलोमीटर पहले हुआ है। बताया जा रहा है कि पिकअप जीप की सामने से आ रही एक अन्य कार से टक्कर हो गई और फिर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने मृतकों के शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। उधर, स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 25 रुपए की फौरी राहत राशि जारी की है। वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ शिलाई प्रीतम सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...