बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी को मारी टकर ,2 युवकों की मौत

Road accident on Baddi-Nalagarh National Highway, truck rammed scooty, 2 youths died
बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी को मारी टकर ,2 युवकों की मौत

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे (Baddi- Nalagrh National Highway) इन दिनों हादसों का हाईवे बनता जा रहा है। आये दिन नेशनल हाईवे पर हादसों में कोई ना कोई अपनी जान गवां रहा है, हादसों का कारण बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाइवे पर पड़े बड़े-बड़े गड्डे है और इन ही गड्डों के कारण आये दिन कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है और केंद्र सरकार के अधीन होने के कारण एनएचआई के अधिकारी स्थानीय अधिकारियों की नहीं सुनते हैं।

जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को अपनी जान गवां कर भुगतना पड़ रहा है और एनएचआई के अधिकारी एसी दफ्तरों में बैठे रहते हैं। ताज़ा मामला बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाइवे पर पीरस्थान के पास का है। जहां पर देर रात बद्दी की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तारी ट्रक ने स्कूटी को टकर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दो युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की नालागढ़ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान रवि कुमार निवासी रोपड़ और तरसेम कुमार निवासी परवाणु के रूप में हुई है।

यह खबर पढ़ेंः पुलिस ने 2 KG गांजे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बद्दी मोहित चावला ने कहा कि उनके द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों से बात की जाएगी और एनएचआई पर पड़े गड्ढों को जल्द से जल्द भरने की मांग की जाएगी क्योंकि एक ही दिन में दो दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान गई है और भविष्य में कोई ऐसी दुर्घटना ना हो उसके लिए सभी थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि युवाओं को जागरूक किया जाए और ट्रैफिक नियमों का पालन करवाया जाए।

आपको बता दें की इस हादसे से कुछ घंटे पहले भी एक बाइक को ट्रक ने टकर मार दी थी जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई थी जो की सरकाघाट मंडी का रहने वाला था। एक ही दिन में 3 नौजवान युवकों ने एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अपनी जान गवा दी। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाइवे पर पड़े ग़ड्डों को भरा जाता है या नहीं या इसी तरह बेकसूर लोगो को यूंही अपनी जाने गवानी पड़ेगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।