डे-बोर्डिंग स्कूल खुलने से पंचायत के लोगों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधारःपवन काजल

डे-बोर्डिंग स्कूल खुलने से पंचायत के लोगों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधारःपवन काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विधायक पवन काजल (MLA Pawan Kajal)ने कहा कि कछियारी से सिम्बल खोला वाया खोली सड़क का निर्माण 4 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी करवाया जाएगा ताकि सड़क लंबे समय तक सुरक्षित रहे।

विधायक प्राथमिकता योजना के आधार पर बनने वाली इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वीरवार को खोली पंचायत से आए महिला मंडल साथ चर्चा करते हुए विधायक काजल ने कहा कि पेयजल योजना को भी स्वीकृति मिल चुकी है और इन दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू करवाकर ग्रामीणों की लंबित समस्याओं का स्थाई समाधान किया जाएगा।

यह खबर पढ़ेंः बद्दी-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूटी को मारी टकर ,2 युवकों की मौत

काजल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे डे-बोर्डिंग सरकारी स्कूल के लिए भी खोली पंचायत में जगह चिन्हित की गई है। डे-बोर्डिंग स्कूल खुलने से पंचायत के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। काजल ने महिला मंडल भवन सुधारीकरण के लिए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

महिला मण्डल अध्यक्ष माया देवी ने विधायक काजल से महिला मण्डल भवन की मरम्मत को आर्थिक सहायता की मांग रखी। साथ ही सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की। इस मौके पर शशि वाला, अंजू देवी, कमला देवी, इन्दु वाला, वन्दना कुमारी, मोनिका देवी, वर्षा देवी, रानी देवी, रीता देवी , रंजना देवी, मना देवी, मंगला देवी, श्रेष्ठा देवी भी उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।