आग की भेंट चढ़ी चार दुकानों के पीड़ितों से विधायक पवन काजल ने की मुलाकात

MLA Pawan Kajal met the victims of four shops that caught fire
आग की भेंट चढ़ी चार दुकानों के पीड़ितों से विधायक पवन काजल ने की मुलाकात

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के रानीताल में दो दिन पहले आग की भेंट चढ़ी चार दुकानों के पीड़ितों से वीरवार को विधायक पवन काजल ने मुलाकात की। काजल ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार की तरफ से उनके जीवन यापन, कारोबार दोबारा शुरू करने के लिए हर संभव आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।


साथ ही उन्होंने विधायक निधि से भी चारों दुकानदारों को राशि स्वीकृत की। याद रहे सोमवार रात को रानीताल में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने के चलते चार दुकानों को आग लग गई थी।

यह भी पढ़ेंः जेएनवी पपरोला में कक्षा 6 में प्रवेश को अब 15 तक करें आवेदन

रेलवे स्टेशन रानीताल के बाहर सड़क किनारे स्थित इन दुकानों को आग लगने से काफी नुकसान पहुंचा है। विधायक पवन काजल के साथ मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश सोनी, महिला मोर्चा की चंपा भारद्वाज और रेखा, गगनदीप शर्मा, सतीश, रंजीत सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।