नगर पंचायत नादौन, कूड़ा एकत्रित शुल्क दरों को कम करने की लगाई गुहार

दिहाड़दार, मजदूर व छोटी दुकानदार पैसें देने में असमर्थ

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नगर पंचायत नादौन के अंतर्गत घर-घर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए वसूले जा रहे शुल्क की दरों को कम करने की गुहार पार्षदों द्वारा लगाई गई है। पार्षदों उषा सौंधी, सुषमा अवस्थी, अनिता कुमारी व सुमन कुमारी ने इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र सचिव नगर पंचायत को दिया है। इन चारों पार्षदों की पहल पर नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण कपिल, उपाध्यक्ष योगराज सहित मनोनीत पार्षदों नीरज जैन, मोहनलाल व अर्पित सेठी ने भी अपना समर्थन दिया है। कुल 9 पार्षदों ने शुल्क दरों को कम करने की मांग की है।

उषा सोंधी, सुषमा अवस्थी, अनिता कुमारी व सुमन कुमारी का कहना है कि वर्तमान समय में घर-घर कूड़ा एकत्रित करने के लिए दुकानदारों से ₹100 तथा घरों से ₹50 शुल्क लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकांश बार्डों में दिहाड़ी मजदूरी व छोटी दुकानदारी करने वाले लोग रहते हैं, जिनमें से कई लोग पशुपालन व खेतीबाड़ी से जुड़े हैं, ऐसे में इन लोगों को शुल्क दर कम करके राहत पहुंचाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शुल्क कम करके दुकानों से ₹30 तथा घरों से ₹20 प्रति माह किया जाए। उन्होंने कहा कि इससे अधिकांश लोगों को राहत होगी। इस संबंध में ई ओ संजय कुमार ने बताया कि इस मामले पर विचार विमर्श किया जा रहा है।