निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने किराया वृद्धि पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश में निजी बस के किराए में प्रदेश सरकार ने 25 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है। इस निर्णय का निजी बस ऑपरेटर यूनियन के राज्य अध्यक्ष राजेश पराशर ने हिमाचल सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये कदम हिमाचल सरकार ने निजी बस ऑपरेटरों के हक में उठाया है और आगामी भविष्य में निजी बस ऑपरेटर हिमाचल सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर हिमाचल को शिखर की ओर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार 31 मार्च 2021 तक निजी बस ऑपरेटरों से जो विभिन्न प्रकार के टैक्स ले रही हैं उनमें छूट प्रदान करें,जिससे इस वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण में निजी बस ऑपरेटर उभर सकें और इससे नियमित रूप से अपना कारोबार दोबारा से पटरी पर लाने के लायक हो जाएं।

इस अवसर पर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल से भी मिला और उनके माध्यम से भी निजी बस ऑपरेटरों की मांगों की पैरवी करने के लिए यूनियन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बिलासपुर से यूनियन के प्रधान राजेश पटियाल, हमीरपुर से बलजीत कश्यप,विजय ठाकुर राज्य उपाध्यक्ष, विजय चंदेल, वीरेंद्र चंदेल, मंडी जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, भूपेंद्र रावत,रविंद्र राणा,अजय चंदेल,विनोद रावत,सुरेंद्र पटियाल,हुसैन अख्तर,रक्षित पराशर आदि मौजूद रहे।