25प्रतिशत किराया बढ़ाना सरकार जनविरोधी फैसला: मेहता

सुरेन्द्र जम्वाल ।  बिलासपुर

प्रदेश सरकार द्वारा बस किराए में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के निर्णय पर प्रदेश युवा कांग्रेस भड़क गई है प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस संकट काल में लिए गए जनविरोधी फैसले का कड़ा विरोध किया है प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव रजनीश मेहता ने कहा कि सरकार को तत्काल इस फैसले को वापस लेना चाहिए।

मेहता ने कहा कि जहां एक तरफ कोविड-19 से पूरा देश त्रस्त है और लोगों का रोजगार खत्म हो गया है उस समय प्रदेश कैबिनेट द्वारा लिया गया यह निर्णय आमजन पर भारी पड़ेगा मेहता ने कहा कि यह समय जनता को राहत देने का है ना कि उनके जख्मों पर नमक डालने का प्रदेश कैबिनेट में 25 प्रतिशत बस किराया बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है मेहता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से तत्काल इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी और युवा कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ेगी सरकार को मनमाने फैसले जनता पर थोपने नहीं देगी मेहता ने कहा कि पहले सरकार ने सस्ते राशन पर कैंची चलाई उसके बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी कर डाली और अब बस किराए में बढ़ोतरी कर डाली एक के बाद एक गलत निर्णय लेकर सरकार आम जनता पर आर्थिक बोझ डालने का ही काम कर रही है ।

एक तरफ केंद्र सरकार राहत पैकेज की घोषणा करती है और दूसरी तरफ राज्य सरकार आर्थिक बोझ डालने का काम कर रही है ऐसा करने से केंद्र सरकार की योजना भी हवा हवाई साबित हो रही है आखिर देश में आए इस संकट के चलते क्यों प्रदेश सरकार आम जनता का दुख नहीं समझ रही मौजूदा समय में संकट के इस दौर में आम जनता का महंगाई से पहले ही बुरा हाल था और अब प्रदेश सरकार ने 25 प्रतिशत किराया बढ़ाकर आम जनता की कमर तोड़ के रख दी है।