विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में बिना भेदभाव से पूरे होगें विकास कार्यःकेवल सिंह पठानियां

Development work will be completed without any discrimination in Vidhansabha Shahpur area: Kewal Singh Pathaniyan
विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में बिना भेदभाव से पूरे होगें विकास कार्यःकेवल सिंह पठानियां

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
कांगड़ा की परेई पंचायत के बजरेड में विधायक केवल सिंह पठानियां (Kewal Singh Pathania) के पहुंचने पर स्थानीय जनता एवं युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। विधायक केवल सिंह पठानियां नर सामुदायिक भवन के दूसरी मंजिल में दो अतिरिक्त कमरों का गाँव बजरेड वार्ड न-5 का माननीय विधायक केवल सिंह पठानियां ने उद्घाटन किया।

बजरेड की स्थानीय जनता का जाना दुःख दर्द जाना। उसके बाद माननीय विधायक केवल सिंह पठानियां ने माधा मंदिर बजरेड में हवन यज्ञ करके शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। पठानियां ने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं न कि आपका विधायक। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में व्यवस्था बदलकर जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है।

अब जनता को बीच का रास्ता बंद करके जनता से सीधा संवाद किया जा रहा है। पठानियां ने एलान किया कि अब विधानसभा शाहपुर क्षेत्र में बिना भेदभाव से विकास कार्य किये जायेंगे। मुझे जिम्मेदारी विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता ने जिम्मेदारी सौंपी है। उसको पूरी करने के लिए दिन रात एक कर दूंगा।

यह खबर पढ़ेंः डे-बोर्डिंग स्कूल खुलने से पंचायत के लोगों की आर्थिक स्थिति में होगा सुधारःपवन काजल

शाहपुर हल्के की जनता को घर-घर तक पहुंचाने के लिए समय लगेगा लेकिन पहंुचाऊंगा जरूर। शाहपुर हल्के को मॉडल विधानसभा बनाने के लिए कम से कम 15 साल लगेंगे। मुझे बस आपका आशीर्वाद हमेशा के लिए चाहिए। जिससे शाहपुर की जनता को घर-घर तक सुख सुविधा पहुंचा सकूं।

शाहपुर हल्के को करप्शन से मुक्त करवा कर जनता को राहत पहुंचाई जाएगी। विधायक केवल सिंह पठानियां ने जनता की मांगों को पूरा करने के लिए दिया आश्वासन दिया। परेई बजरेड की जनता की पीने के पानी की समस्या को टयूब बेल लगाकर और पीने के पानी की स्कीम बनाकर रैत, प्रेई, योल, झरेड, पुहाड़ा, नेरटी, मच्छयाल आदि अन्य गांवों को हर दिन पानी घर-घर तक पहुँचाया जाएगा।

’माधा शिव मंदिर बजरेड में रेलिंग लगाई जाएगी। ’पशुपालन विभाग में सब सेंटर बनाया जाएगा। बजरेड के महिला मंडल भवन में टाइलों को डाला जाएगा। महिला मंडल बजरेड के भवन के साथ बिजली के खम्बे को हटाने की मांग पर बिजली विभाग को निर्देश दिए कि जल्द ही इस खम्बे को हटाया जाए।

युवाओं के लिए माधा मंदिर के मैदान में जाली दार रेलिंग लगाई जाएगी। इस मौके पर बीडीओ कंवर सिंह, कैप्टन मदन शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह, हितेश चौधरी पंचायत समिति सदस्य, प्रधान राजेश कुमार, जगदीश चंद उप प्रधान, प्रभात चंद एससी प्रकोष्ठ महासचिव, रिटायर प्रिंसिपल क्रांति अवस्थी, देशराज, रंजीत सिंह, शशीकांत शर्मा, प्रकाश धीमान, शेर सिंह, संजय चौधरी, इकवाल सिंह, सुरिन्दर ठाकुर उप प्रधान, मंजीत सिंह, संजय शर्मा, स्वर्णा देवी, चैन लाल, अनुज कुमार, भीम सेन, देशराज, अक्षय कुमार आदि सम्मानित जनता मौजूद थी।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।