संयुक्त कार्यालय के सामने पानी से लवालव हुई सड़क व दुकानें

अजीत वर्मा। जयसिंहपुर

रात से ही हो रही बारिश तथा पानी की नालियों की साफ-सफाई न होने के कारण संयुक्त कार्यालय जयसिंहपुर के सामने पानी इकट्ठा हो गया, जिस कारण पैदल आने-जाने वाले ख़ास कर कार्यालयों में काम करवाने वालों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा। ऐसा नहीं है कि यहां पानी पहली बार इकट्ठा हुआ हो। इससे पहले भी बारिश होने पर यहां पानी इकठ्ठा होता रहा है तथा मीडिया के माध्यम से मामला उठाने पर ही नालियों की सफाई हुई है।

हालांकि साथ में एसडीएम कार्यालय व लोक निर्माण विभाग के एसडीओ तथा एक्सईएन के कार्यालय भी हैं और इनमें कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी भी इसी सड़क से अपने कार्यालय आते-जाते हैं, लेकिन परेशानी तो जनता को झेलनी है, अधिकारियों के लिए तो सरकार ने गाड़ियों की व्यावस्था कर रखी है। हां उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर के जयसिंहपुर दौरे के दौरान घास ज़रूर कटवाई गई थी, जो उसी नाली में डाल दी गई।

एक बार फिर अधिकारियों से जनता के हित में प्रार्थना की जाती है कि नालियों की सफाई करवा कर पानी की निकासी की व्यावस्था की जाए, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। वहीं, इस बारे जब विभाग के एसडीओ एससी ठाकुर से बात की गई, तो उनका कहना था कि कुछ दिन पहले ही नालियों की सफाई करवाई गई थी, जिन्हें लोगों ने दोवारा कूड़ा-कर्कट आदि डालकर फिर से भर दिया है।