बनोहा बाया बम्म संपर्क मार्ग की हालत खस्ता, लोग परेशान

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाली कुठेड़ा बनोहा बाया बम्म संपर्क मार्ग की हालत खस्ता हो चली है। आलम ऐसा है कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए, जिसमें बारिश का पानी भर गया। वहीं इस संपर्क मार्ग की हालत को सुधारने के लिए जहां स्थानीय ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों व सरकार से गुहार लगा रहे है, तो वहीं लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने 07 करोड़ रुपये खर्च कर जल्द सड़क की मरम्मत करवाने व सड़क के चौड़ीकरण का आश्वासन दिया है।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

कहते है कि किसी भी प्रदेश का विकास देखना हो तो उसकी सड़कें व मूलभूत सुविधाओं की तरफ देखना चाहिए क्योंकि आमजन से जुड़ी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी व सड़क को लेकर किए गए कार्य प्रदेश के विकास को दर्शाती है, मगर वहीं एक सड़क ऐसी है जिसकी हालात लंबे समय से खस्ताहाल है, मगर इस दिशा में ना तो सरकार और ना ही सम्बन्धित विभाग को कोई सरोकार है। जी हां हम बात कर रहे बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के तहत आने वाले कुठेड़ा से बनोहा बाया बम्म संपर्क मार्ग की जिसकी लंबाई लगभग 09 किलो मीटर है और इस मार्ग में जगह जगह गड्ढे पड़े हुए। यही नहीं मानसून की शुरुआती बरसातों ने इस सड़क की बदहाल तस्वीर को पेश कर दिया है जिसके चलते गड्ढों में पानी भर गया है और इस संपर्क मार्ग से जुड़े गांव के लोगों को चलने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस संपर्क मार्ग में लंबे समय से ऐसे ही गड्ढे पड़े हुए है और हर बार लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मिट्टी डालकर खानापूर्ति करते दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने पीडब्लूडी विभाग के आलाधिकारियों से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करने की अपील की है ताकि इस सड़क से आने जाने में आ रही परेशानी का समाधान हो सके।

वहीं इस समस्या को लेकर जब लोक निर्माण विभाग बिलासपुर के अधीक्षण अभियंता आर.के. वर्मा से पूछा गया तो उन्होंने माना कि कुठेड़ा बाया बम्म संपर्क मार्ग की हालत खस्ता है जिसकी मरम्मत व चौड़ीकरण को लेकर 07 करोड़ का बजट पास किया गया था, मगर कोविड 19 के दौरान मजदूरों की कमी के चलते यह काम बीच में ही रुक गया था साथ ही उन्होंने सड़क के चौड़ीकरण के कार्य को जल्द से जल्द निपाटने को लेकर सम्बन्धित ठेकेदार को आदेश करने की बात कहते हुए सितम्बर-अक्टूबर तक टायरिंग का काम पूरा करने की बात कही है ताकि इस मार्ग की हालत को सुधारा जा सके और यहां से गुजरने वाले लोगों को बहिनकिसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

Comments are closed.