हिमाचल : नेशनल हाईवे पर जगह-जगह लैंड स्लाइड से रास्ता हुआ अवरुद्ध

उज्जवल हिमाचल। किन्नौर

 

किन्नौर में देर रात से बारिश का दौर जारी है। जिस के चलते जिला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है। तेज बारिश के चलते लोगों को घर से बाहर निकलना जोखिम भरा है। सोमवार सुबह उरनी ढांक के पास सतलुज नदी के ऊपर बने पुल पर चट्टान गिरने से पुल को भारी क्षति हुई है। जिस कारण पुल पर से वाहनों की आवाजाही बंद कर हो गई है।

प्रशासन ने सेब लोडिड वाहनों को वाया चोलिंग-उरनी संपर्क मार्ग से डायवर्ट कर दिया है। लेकिन मार्ग तंग होने से इस मार्ग पर वाहनों का जाम लग रहा है।

इंसी तरह निगुलसरी के पास भी एक बार पुनः लेंड स्लाइड हुई है। जिस कारण एनएच 5 पूरी तरह बंद हो गया है। रिकांगपिओ से पूह व स्पीति को जोड़ने वाला एनएच-5 पर पुरवानी झूला,नेसंग पुल के पास भी पत्थरों का गिरना जारी है।