भूस्खलन के चलते पंचायत का संपर्क कटा, विभाग से लगाई दुरूस्त करने की गुहार

उज्जवल हिमाचल। योल

श्री चामुंडा मंदिर के साथ लगती पद्दर पंचायत का बलोंदी हार व नगरोटा जाने के लिए भूस्खलन होने के कारण संपर्क कट गया है। जिसकी सूचना पद्दर पंचायत के लोगों ने पंचायत को दी । प्रधान इंदू रानी व उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने वार्ड सदस्य जगदीश चंद्र कुलदीप कुमार सोनू देवी के साथ जाकर मौके का जायजा लिया। इस दौरान उपप्रधान बॉबी गोस्वामी ने विभाग व प्रशासन को स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हुई अत्याधिक बारिश होने के कारण व भू-स्खलन होने के कारण सडक़ पर पेड़ और चट्टानें गिर जाने से रास्ता अवरुद्ध हो गया था और लोगों को घास तथा अन्य सामान लाने के जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। इस पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ दशविन्दर चौधरी व कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारी वहां भेजे गए हैं जहां ज्यादा क्षति हुई है ,फिर भी रास्ते को कल तक खोल दिया जाएगा। यह जो क्षेत्र है वह धर्मशाला मंडल में नहीं पड़ता है यह क्षेत्र नगरोटा मंडल के अंतर्गत आता है।