जानिए सुंदरनगर में कहां रहेगा एक माह तक सड़क मार्ग बंद

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

सुंदरनगर शहर के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा पेयजल योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत मेन राईजिंग पाईपलाईन के कार्य के लिए एक माह तक ढढयाल से लेकर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली तक सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बाधित रहेगा। विभाग द्वारा लोगों से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की है।

जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के एसडीओ रजत शर्मा ने कहा कि पेयजल योजना सुंदरनगर के कार्य को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के अंतर्गत ढढयाल से लेकर नगौण खड्ड के लिए मेन राईजिंग पाईप लाईन स्थापित की जा रही है।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

रजत शर्मा ने कहा कि इस कार्य करने को लेकर अगले एक माह तक ढढयाल से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली वाया सीसे स्कूल(कन्या) सड़क मार्ग बाधित रहेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों किसी और स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कार्य समाप्त होते ही दोबारा सड़क मार्ग को सुचारू कर दिया जाएगा। रजत शर्मा ने लोगों से सहयोग की अपील की है।